रायपुर । कांग्रेस ने अपने सभी 90 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। भाजपा के चार प्रत्याशियों के नामों का अभी भी इंतजार चल रहा है। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। चौथी लिस्ट में आप ने 12 प्रत्याशियों की घोषणा की है। रायपुर उत्तर से विजय गुरुबक्षणि की टिकट दिया गया है.
वहीं आरंग से परमानंद जांगड़े, बिन्द्रानवागढ़ से भागीरथ मांझी, रायगढ़ से गोपाल बापूड़िया को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। वहीं खल्लारी से नीलम ध्रुव और बलौदाबाजार से संतोष यदु. सामरी से देव गणेश टेकाम, लुंड्रा से एलेकजेंडर, सीतापुर से मुन्ना टोप्पो, जशपुर से प्रकाश टोप्पो, पानी तानाखार से सोमराम सिंह सैमा, जांजगीर से परमेश्वर शिंदे, खल्लारी से नीलम ध्रुव को पार्टी ने टिकट दिया है।