गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला पेंड्रा मरवाही में छोटा मालवाहक पलटने से 20 श्रद्धालु घायल हो गए. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायलों में 6 लोगों को अधिक चोटें आई है. ये सभी मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे थे। पूरा मामला गोरेला थाना क्षेत्र का है.
अमरकंटक गौरेला मुख्यमार्ग पर स्थित चुक्तिपानी गांव में ये हादसा हुआ. अमरकंटक से नर्मदा दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए. ये सभी अनूपपुर जिले के भेलवा गांव के रहने वाले हैं. श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन तेज रफ्तार से आ रही थी. रफ्तार अधिक होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया. पिकअप वाहन चुक्तिपानी गांव के पास अंतिम घाट पर पलट गया, जिसमें 20 लोग घायल हो गए. घायलों में 6 लोगों को गंभीर चोटें आई है।