CG NEWS : सीएम भूपेश बघेल ने की ग्राम गंजमंडी में 12 बड़ी घोषणाएं, पढ़ें


रायपुर। CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दुर्ग शहरी विधानसभा के ग्राम गंजमंडी में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है. जयश्री ने बताया कि भाई बारहवीं में पढ़ता है। उन्हें इंजीनियर बनाना है। जयश्री खुद भी ग्रेजुएट हैं और अभी एमए की पढ़ाई कर रही है। उनके माता-पिता दोनों नहीं है। लखन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से मदद मांगते हुए बताया कि हैदराबाद में उनका ऑपरेशन होना है, इसमें 8 लाख का खर्च होगा। मुख्यमंत्री ने “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना” के तहत (20 लाख रुपए तक) लखन का इलाज करवाने की घोषणा की है।

गीता राजपूत के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए सामाजिक जागरूकता जरूरी है। इसके लिए अभियान चलाया जाना चाहिए साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ने लोगों से नशा छोड़ने की अपील की और कहा कि सामाजिक जागरण के बाद ही शराबबंदी करना उचित होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का नशा नुकसानदायक है। धन की बर्बादी के साथ नशा करने वालों की प्रतिष्ठा भी खराब होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्री होल़्डिंग, आवास नियमितीकरण, बिजली बिल माफ, श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर, दाई दीदी क्लिनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जैसी योजनाएं शहरों में चल रही हैं।

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख़्यमंत्री द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं-

1. विधानसभा के विभिन्न वार्डो में बेडमिन्टन कोर्ट व खेल मैदानों का उन्नयन कराया जायेगा।

2. मुक्तिधाम का उन्नयन व निर्माण कराया जायेगा ।

3. इंदिरा मार्केट का संधारण कार्य कराया जायेगा।

4. बाह्य विकास क्षेत्र में सड़क, नाली व विद्युत सुविधा का विस्तार कराया जायेगा।

5. मटन / मछली मार्केट का पुनर्निर्माण कराया जायेगा ।

6. लाल बहादुर शास्त्री शाला भवन का निर्माण कराया जायेगा।

7. शहर के बाह्य क्षेत्र में पाईप लाइन का विस्तार कराया जायेगा।

8. शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का संधारण कराया जायेगा।

9. नगर निगम दुर्ग के कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा।

10. जेल तिराहा से मिनी माता चौक तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जायेगा।

11. बोरसी, पटरीपार में आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा।

12. बघेरा में ब्रह्मकुमारी आश्रम के सामने सड़क निर्माण करवाया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *