बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के ग्राम ढाबाडीह में सीमेंट संयंत्र के मैटेरियल सप्लाई करने वाला टैंकर एक घर में जा घुसा। हादसे में घर वाले बाल बाल बचे, लेकिन गाड़ी की चपेट में आने से एक मवेशी की हुई मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार से हथबंद सिमगा जाने वाली मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन सीमेंट संयंत्रों के लिए बना रहता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इस पर यातायात एवं पुलिस प्रशासन का भी कोई शिकंजा नहीं होने से इन वाहनों का आवागमन धड़ल्ले से जारी रहता है।
मंगलवार देर शाम गांव ढाबाडीह में एक घर में सीमेंट संयंत्र मटेरियल दस चक्का टैंकर मकान में जा घुसा। जिससे मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हुआ। परिवार बाल-बाल बचे, लेकिन दो पशु धन चपेट में आने से एक की मौत हुई, वहीं एक घायल हुआ।