मनेन्द्रगढ़। जिले के भरतपुर ब्लाक के लरकोड़ा गांव में फूड पॉइजनिंग की वजह से बाप-बेटे की मौत हो गयी. वहीं मृतकों के अलावा पड़ोस के करीब आधा दर्जन लोग भी हुए बीमार हो गए हैं. तबियत बिगड़ने पर सभी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इनमें दो की हालत गंभीर है.
जानकारी के मुताबिक, सभी ने गांव में आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में खाना खाया था, जिसके बाद सभी की तबियत बिगड़ी. इसके बाद आनन-फानन में सभी को जनकपुर अस्पताल ले जाया गया. इनमें से भैयालाल और उसके बेटे तिलक राज की तबियत ज्यादा बिगड़नें पर शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान फूड पॉइजनिंग की वजह से दोनों की मौत हो गई. वहीं, पांच बीमार लोगों में दो की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.
मौके पर पहुंची मेडिकल टीम
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मनेन्द्रगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची हुई है और कैम्प लगाकर कार्यक्रम में भोज करने वाले सभी लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रही है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.