बिलासपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम बिलासपुर दौरे पर आ रहे हैं। यहां जेपी नड्डा रेलवे फुटबाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ में आगामी नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी सभाएं करनी शुरू कर दी हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को बिलासपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा अपराह्न 4 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से वे हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 5 बजे वे बिलासपुर में रेलवे ग्राउंड में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बिलासपुर में ही बैठक करने के बाद वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी सभी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे शाम 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।