CG NEWS : गीतांजलि महिला स्वसहायता समूह ने निकली रैली, गर्मी से बचने लोगों को किया जागरूक


महासमुंद। CG NEWS : जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में गर्मी 41,42 डिग्री पारा पहुंच चुका है। गर्मी से लोगों के गले सूखने लगे है। वहीं, मौसमी बीमारियां भी अपना पांव पसार रही है। इस भीषण गर्मी से लोग के कैसे बचें इसका बीड़ा महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा के ग्राम बरबसपुर की गीतांजलि महिला स्वसहायता समूह ने उठाया है। गर्मी से लोगों को बचने के लिए महिलाओं ने गांव में जन जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करते हुए पानी की उपयोगिता को समझा रहे हैं।


हम आपको बता दें कि ग्राम बरबसपुर की महिलाएं अपने गांव में चला रहे स्वच्छता महाअभियान की वजह से पूरे जिले में चर्चित हैं। बरबसपुर ग्राम की महिलाएं प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान चलाती है। साथ ही अलग-अलग मौसम के आधार जैसे सर्दी, धूप, बरसात पर लोगों को सुरक्षित रहने और बीमारी से बचने हेतु व्यापक रैली एवं नारा लगते हुए लोगों को समझाने व बताने का कार्य करती हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *