बालोद। CG News जिले के खुर्सीटिकुर गांव के मध्य सड़क के किनारे महुवा पेड़ के नीचे अधेड़ की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि मृतक अपने साली के लड़की के शादी में आया हुआ था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ये आत्महत्या है या हत्या इसकी जांच में डौंडी पुलिस जुट गई है।
बता दें कि खुर्सीटिकुर गांव के मध्य सड़क के किनारे महुवा पेड़ के नीचे शव मिला, वहीं पेड़ की डंगाली भी टूटी हुई थी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। मृतक का नाम सुकलाल दर्राे 52 वर्ष गोटीपारा गांव निवासी है। बताया जा रहा है कि मृतक कल अपने गांव से अपने साली के लड़की की शादी में शिरकत करने गया हुआ था।
कल मंडप के कार्यक्रम में भी मृतक ने शिरकत की। जहां शादी में जमकर रात 11 बजे तक नाचा, उसके बाद पता नहीं किससे क्या बात हो गई कि मृतक अपना झोला पकड़ कर घर जाने निकल गया। जिसकी आज सुबह लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में मातम छा गया। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।