CG NEWS : प्रधान पाठक प्रमोशन के लिए काउंसिलिंग की डेट जारी, इन बिंदुओं के आधार पर होगा प्रमोशन


कोरबा : काफी दिनों से अटके प्रधान पाठक प्रमोशन की काउंसिलिंग डेट जारी कर दी गई है। 17 से 24 अप्रैल तक प्रमोशन की प्रक्रिया चलेगी। बिलासपुर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कोरबा में प्रधान पाठक प्रमोशन के लिए काउंसिलिंग डेट जारी हो गई है। कोरबा में सहायक शिक्षक एलबी से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के लिए प्रमोशन को स्थगित किये जाने के बाद कुछ लोगों ने इसे लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट के स्टे के बाद प्रमोशन की प्रक्रिया रूक गयी थी। अब कोर्ट का फैसला आने के बाद कोरबा जिले में प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। 29 मार्च को जारी हाईकोर्ट के निर्देश के तारतम्य में हाईकोर्ट ने विकासखंडवार काउंसिलिंग की डेट जारी की है। प्रमोशन को लेकर 10 अलग-अलग बिंदुओं को जारी किया गया है। कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि इन निर्देश के मुताबिक ही प्रमोशन की प्रक्रिया होगी। 17 से 24 अप्रैल तक प्रमोशन की प्रक्रिया चलेगी।

जिला स्तरीय काउंसलिंग समिति की बैठक दिनांक 29.03.2023 में लिये गये निर्णय अनुसार निम्नानुसार कार्यवाही निर्धारित की जाती है :-


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *