बेमेतरा। जिले से नांदघाट थाना इलाके में एक ही परिवार (Family) के चार लोगों ने जहरीला कीटनाशक खाकर आत्महत्या (suicide) करने की कोशिश की है। सभी को गंभीर हालत में भाटापारा अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी कि हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार चिचोली गांव में रहने वाले एक परिवार (Family) में बीती रात आपसी विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर परिवार (Family) के सदस्यों ने एक साथ घर में रखे जहरीले कीटनाशक का सेवन कर लिया। घटना के बाद दो महिला और दो पुरुषों की हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद सभी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बलौदाबाजार जिला रेफर कर दिया गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।