गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में सर्पदंश से 2 लोगों की मौत हो गई। पहले मामले मेंक शख्स की मौत घर से अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में हुई, तो दूसरे की मौत इलाज के दौरान हो गई। दोनों ही मामलों में गौरेला पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, पहली घटना मरवाही थाना क्षेत्र के रटगा गांव की है, जहां रहने वाली विमला बाई जब रात में घर में सो रही थी, तभी उसे अहसास हुआ कि उसके पैर में कुछ चुभा है। इसके बाद महिला की हालत बिगड़ती गई। परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन वो रास्ते में ही बेहोश हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरा मामला कोटमी चौकी इलाके का है, जहां कपड़ा कारोबारी बलदेव सिंह कोर्राम अपने घर में ही कुछ काम कर रहे थे। तभी ङर में बिल बनाकर रह रहे एक जहरीला सांप ने बलदेव को पैर में काट लिया। बलदेव तत्काल परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंच, लेकिन यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दोनों ही मामलों में जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर गौरेला पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। दोनों शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।