जगदलपुर। मैत्री संघ विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि महापौर संजय पाण्डे ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।









इस अवसर पर संजय पाण्डे ने कहा जिनका नतीजा निराशा जनक है वे निराश होने की बजाय दोगुनी मेहनत करें और आगे बढ़े। सफल प्रतिभागियों को उन्होंने बधाई प्रेषित की।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य इंद्राणी नंदी, जवॉइंट सेक्रेटरी डीपी बराल, स्कूल सेक्रेटरी संजीव शील, जनरल सेक्रेटरी सुनील शाहा, शिक्षिका रंजीता कौर, निहारिका साव, खुशबू साहू, शोभा धर, तोशिका बोरकर, ऋतुराज सिंह, राखी चौधरी, विवेक जैन सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे।