जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा जिले के बेरला थाना अंतर्गत आने वाले एक गांव में पीड़ित युवती घर में थी और वॉशरूम के लिए रात में बाहर निकली. इसके बाद गांव के तीन युवकों ने उसका मुंह दबाकर उन्हें दूर पैरावैट में ले गए. इसके बाद दो युवकों ने उसके साथ दरिंदगी की. पीड़िता ने घर लौटकर परिजनों को पूरी बात बताई। फिर पीड़िता और उसकी मां ने इस मामले में बेरला थाने में जाकर FIR दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा, पीड़ित युवती के आवेदन के अनुसार कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी और एसडीओ को निर्देशित कर दिया गया है.