राजनांदगांव। मोहला-मानपुर जिले के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सराफा कारोबारी ने निजी कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अचानक सराफा व्यापारी के उठाए जानलेवा कदम से परिवार के लोग सदमे में हैं। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि सराफा व्यापारी मनोज सोनी रोज की तरह सुबह घर से नाश्ता करने के बाद बाहर निकला। कुछ घंटों के बाद वापस लौटकर वह कमरे में चला गया। बंद कमरे में हलचल नहीं होने के बाद परिवार के सदस्यों ने उनको आवाज लगाई। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिवार के सदस्य दरवाजा तोडक़र कमरे में दाखिल हुए। तो कमरे में सराफा व्यापारी को फांसी के फंदे में लटका देखकर सभी के होश उड़ गए।
बताया जा रहा है कि 33 साल के मनोज सोनी पायल ज्वेलर्स के संचालक थे। उनका घर बजरंग चौक में स्थित है। एसडीओपी अर्जुन कुर्रे ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। व्यापारिक जगत में चर्चा है कि संभवतः आर्थिक कारणों से परेशानी के चलते व्यापारी ने ऐसा कदम उठाया।