रायपुर। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू हो गया है। ऐसे में 890 पदों की भर्तियां अटक गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 को चुनाव होना है। प्रदेश में आचार संहिता लगने की वजह से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की तरफ से अलग-अलग विभागों में 890 पदों पर आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा अटक गई है।
त्रुटि सुधार की तिथि निर्धारित की गई
व्यापमं ने पिछले 29 दिनों में 1,311 अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें 421 पदों के लिए भर्ती तारीख तय है। लेकिन अन्य पदों के लिए भर्ती तारीख तय नहीं है, अभी सिर्फ आवेदन करने की अंतिम तिथि और त्रुटि सुधार की तिथि निर्धारित की गई है।
परीक्षाओं की तिथि निर्धारित नहीं
व्यापमं ने पिछले दिनों कृषि, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी और मंडी बोर्ड के लिए भर्ती निकाली है।इसमें आवेदन करने की तिथि दी गई है, लेकिन परीक्षा की संभावित तिथि नहीं है।आचार संहित लगने के कारण जिन परीक्षाओं की तिथि निर्धारित नहीं है, वो सभी परीक्षाएं लगभग अटक गई हे।
CG GOVT JOBS: ये सभी परीक्षाएं नई सरकार के गठन के बाद ही संभव
ये सभी परीक्षाएं नई सरकार के गठन के बाद ही संभव है। जानकारों का मानना है कि सभी अधिकारी चुनाव में व्यस्त हो जाएंगे। जिसके कारण परीक्षा करवा पाना संभव नहीं है। परीक्षा आयोजित करवाने के लिए चुनाव आयोग से भी अनुमति लेनी पड़ती है, इसलिए व्यापमं ने भर्ती परीक्षाओं के लिए तिथि नहीं घोषित किया था।
व्यापमं ने एक महीने यानी छह सितंबर से चार अक्टूबर तक अपेक्स बैंक, कृषि विभाग, बिजली विभाग और मंडी बोर्ड के अलग-अलग पदों के लिए भर्ती निकली है।अपेक्स बैंक में सहायक प्रबंधक, समिति प्रबंधक, उप प्रबंधक, कनिष्ठ प्रबंधक समेत अन्य 398 पदों पर भर्ती होनी है।
इन पदों में भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए जा रहे हैं
इन पदों के लिए 15 अक्टूबर को परीक्षा होनी है।इसी तरह अपेक्स बैंक के लिए उप प्रबंधक सहित अन्य 23 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जो पांच नवंबर तक चलेगी।इसके अलावा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, जूनियर इंजीनियर, कनिष्ठ प्रबंधक पदों में भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए जा रहे हैं।