कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत छुरीकला में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार करने के निशान थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत छुरीकला के वार्ड 12 में कोसा दफ्तर के पीछे पगडंडी रास्ते पर 34 वर्षीय सुभाष देवांगन की लाश मिली है। उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान मिले है। मृतक सुभाष देवांगन वाहन चालक का काम करता था।
घटनास्थल से पुलिस ने धारदार हथियार बरामद कर लिया है। डॉग स्क्वाड और फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गई। घटनास्थल के पास मृतक का मोटरसाइकिल और पेट्रोल से भरा बोतल भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।