छत्तीसगढ़। इन दिनों पुष्पा फिल्म का खुमार पूरे देश में छाया हुआ है। इस बिच खबर है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक 16 साल के नाबालिग लड़के ने अपनी दादी पर ही गोली चला दी और उसने गोली चलाने के बाद पुष्पा मूवी का डायलॉग भी बोला – फ्लावर नहीं फायर हूं मैं….. ये घटना बिलासपुर के सीपत पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले मटियारी ग्राम पंचायत की है।
जहां पर एक परिवार के आपस में विवाद के चलते अपने चाचा के परिवार से हुए विवाद में पुष्पा का डायलॉग मारते हुए अपने दादा की 37 साल पुरानी बंदूक से दादी पर ही गोली चला दी। इस फायरिंग में दादी समेत और एक शख्स घायल होने की जानकारी सामने आई है। दोनों घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।
सीपत पुलिस स्टेशन के इंचार्ज गोपाल सतपथी ने जानकारी देते हुए बताया की दो परिवार के बीच पहले से ही पारिवारिक विवाद चल रहा था। इस बीच नाबालिग और उसके चाचा के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद देर तक दोनों के बीच विवाद होते रहा और गुस्से में आकर नाबालिग घर से बंदूक लेकर आया और फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दादी और पड़ोस का एक शख्स घायल हो गए है। बताया जा रहा है की दोनों को गोली के छर्रे लगे है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को हिरासत में लिया है और इसके साथ ही उसके पास से बंदूक भी जब्त की गई है। नबालिग पर 110 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।