महासमुंद।: जिले के खल्लारी थाना सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलप मेन कंपनी ने चिटफंड के नाम से आम जनता से करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हुए कम्पनी के डायरेक्टरो में एक और डायरेक्टर को उड़ीसा भुवनेश्वर से खल्लारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम रणविजय सिंह मध्य प्रदेश निवासी है।
हम आपको बता दें कि साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी के तीन निदेशक पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वर्ष 2017 में थाना खल्लारी में धारा 420,34 व छग निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 व 3,4,5 इनामी चिटफंड स्कीम अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। साईं प्रकाश प्रॉपर्टी कंपनी की संपत्ति रायपुर में की गई है चिन्हाकित कुर्की व नीलामी की प्रक्रियाधीन है। चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जिले में अब तक कुल 54 निदेशक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपी के खिलाफ पुलिस विधिवत कार्रवाई कर रही है।