रायगढ़। जिले से हत्या की खबर सामने आई है. शराब के नशे में अपने छोटे भाई की हत्या के आरोपी को जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार यह घटना 26 अप्रैल की रात पत्थलगांव थाना क्षेत्र केअंतर्गत मुडेकेला में 18 वर्षीय युवक अल्फोन एक्का की उसके ही घर में खून से लथपथ लाश मिला था। मृतक के सिर व गले में किसी धारदार हथियार से वारकर हत्या किया गया था। मामले में जांच के दौरान पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली कि घटना की शाम मृतक शराब के नशे में अपने परिजनों के साथ विवाद कर रहा था। इस दौरान मृतक ने अपने बड़े भाई के ऊपर हाथ उठा दिया था। जिसके बाद घर के बाकी सदस्य दूसरे घर सोने चले गए थे, लेकिन उस घटना के बाद गुस्साए बड़े भाई संदीप एक्का ने देर रात मृतक के कमरे में जाकर कुल्हाड़ी से अपने छोटे भाई अल्फोन एक्का के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे अल्फोन की मौके पर ही मौत हो गयी। पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।