CG Crime : नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच में जुटी


सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के मेहता गांव में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी। मृतक ताती बुधरा पर नक्सलियों ने पुलिस को जानकारी देने का आरोप लगाया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार रात की है जब नक्सली बुधरा के घर पहुंचे और उसे बाहर निकाल कर पुलिस से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। कोंटा थाना क्षेत्र में बढ़ती नक्सली गतिविधियों के कारण लोग लगातार भयभीत हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कंगालतोंग में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सली घायल होने का दावा
इसी बीच, सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र के कंगालतोंग गांव के जंगलों में शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में दो से तीन नक्सली घायल हुए हैं। एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में कई जगह खून के धब्बे मिले हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि कुछ नक्सली मुठभेड़ में घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *