कोरबा। राताखार बस्ती में एक बेटे ने चरित्र शंका को लेकर अपनी ही मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बताया गया कि मृतका को शराब पीने की भी लत थी, जिसके कारण बेटा परेशान रहता था। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, राताखार बस्ती में मीरा उरांव अपने छोटे बेटे मनोज उरांव के साथ रहती थी। उसके पति की मौत काफी सालों पहले हो चुकी है। मृतिका का बड़ा बेटा पॉक्सो एक्ट के तहत पहले से ही जेल की सजा काट रहा है। मृतका को शराब पीने की भी लत थी। बेटे को मां के चरित्र पर भी संदेह था, जिसके कारण वो हमेशा उससे झगड़ा करता रहता था। गुरुवार रात बेटा मनोज उरांव घर पहुंचा, तो फिर मां के साथ उसका विवाद होने लगा। गुस्साए बेटे ने चाकू निकाला और मां पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। आसपास के लोग जब शोरगुल सुनकर घर पहुंचे, तो वहां महिला लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और आरोपी बेटे की तलाश शुरू की। आरोपी बेटा गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। शुक्रवार को महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।