CG CRIME : टॉकीज के पीछे पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या, हिरासत में 3 संदेही


तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ में आपराधिक मामले आए दिन सामने आ रही है, हत्या, लूटपाट, दुष्कर्म और चोरी की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं हत्या का एक और मामला राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा से सामने आया है, यहां न्यू राज टॉकीज के पीछे गली में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। वहीं पुलिस ने इस मामले में 3 संदेही युवकों को हिरासत में लिया है। मामला नेवरा थाना क्षेत्र का है।


मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम 37 वर्षीय शिव राजपूत पिता जवाहर राजपूतहै। वह ग्राम कोटा का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, बीती रात को तिल्दा के वार्ड क्रमांक 15 न्यू राज टॉकीज के पीछे गली में एक युवक की हत्या हो गई है। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस मामले में पुलिस ने तीन संदेही युवकों हिरासम में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

संदेही युवकों से पूछताछ जारी 

थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि, युवक की हत्या की गई है। इस मामले में तीन संदेही युवकों को हिरासत में लिया गया है। तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *