रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ में आज 102 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 323 हो गई है।
प्रदेश में आज 6 अप्रैल को 10 जिलों में 102 नए कोरोना मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं। बढ़ते मरीजों की संख्या को देखकर स्वास्थ विभाग भी अलर्ट मोड पर है। इसी के साथ दुर्ग में 8, रायपुर में 25, धमतरी में 11, बिलासपुर में 9, राजनांदगांव में 12, कोंडागांव 17, जांजगीर चांपा 4 मरीज मिले हैं।