रायपुर : कांग्रेस पार्टी ने 26 नवंबर से 26 जनवरी तक 60 दिवसीय राष्ट्रव्यापी संविधान रक्षक अभियान शुरू करने का फैसला लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस अभियान को लेकर बताया कि कांग्रेस हमेशा हमारे संविधान में निहित मूल्यों की रक्षा के लिए खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की विफलता को उजागर करेंगे। छत्तीसगढ़ में भी कैंपेन चलेगा।