CG Budget 2025 : वित्त मंत्री ओपी चौधरी की बड़ी घोषणाएं, रायपुर से दुर्ग तक यात्रा करना होगा और आसान,बजट में किसे क्या मिला?…पढ़ें बड़ी बातें…..


रायपुर :- बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि, हमारी सरकार का आधार अच्छी नियत और कर्मठता है। वित्त मंत्री चौधरी ने बताया की इस बार उन्होंने बजट को खुद अपने हाथों से लिखा है और उसे अब सदन में पढ़ रहे हैं। इस दौरान मंत्री चौधरी ने बताया कि, छत्तीसगढ़ का प्रति व्यक्ति आय 10 हजार से बढ़कर डेढ़ लाख रुपए तक पहुंच गई है।







यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज बजट पर एक और बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपने बजट में कहा कि रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस प्रोजेक्ट से इन दोनों शहरों के बीच यात्रा करना आसान और तेज़ होगा, और राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार आएगा।

इस दौरान ओपी चौधरी ने कहा कि बड़े शहरों के लिए मिनी मेट्रो का विकास निश्चित रूप से हो रहा है। भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सुविधा के लिए सर्वे कार्य शुरू होगा। इसके लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। PM आवास के लिए 8 हजार 500 करोड़ का प्रावधान है।

ओपी चौधरी ने कहा कि रायपुर में IIM, AIIMS, NIT, IIIT रायपुर में एक भी राष्ट्रीय स्तर का संस्थान नहीं था, आज रायपुर में IIM भी है। एम्स भी है, एनआईटी भी है। ट्रिपल आईटी भी है। प्लास्टिक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट भी है और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भी है। वित्त मंत्री ने पहली बार हाथ से लिखा बजट पेश कर रहे हैं।

ओपी चौधरी ने कहा कि मोबाइल कनेक्टिविटी तकनीकी क्रांति की प्रेरक शक्ति है, लेकिन राज्य में ऐसे सुदूर क्षेत्र हैं, जो अभी भी दूरसंचार क्रांति से वंचित हैं। इस कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस बजट में एक नई योजना का प्रावधान किया गया है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना होगा।

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने एक और अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा में डीएमएफ फंड से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत 250 करोड़ रुपये आएगी। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और क्षेत्र के छात्रों को मेडिकल शिक्षा में मौके देने के लिए महत्वपूर्ण है। दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज बनने से न सिर्फ स्थानीय लोगों को फायदा होगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर भी ऊंचा होगा।

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि, हमारी सरकार का आधार अच्छी नियत और कर्मठता है। वित्त मंत्री चौधरी ने बताया की इस बार उन्होंने बजट को खुद अपने हाथों से लिखा है और उसे अब सदन में पढ़ रहे हैं। इस दौरान वित्त मंत्री चौधरी ने बताया कि, प्रदेश के 14 नगर निगमों के उत्थान के लिए नगरों उत्थान योजना के नाम से नई योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इतना ही नहीं महानदी इंद्रावती, केवाई हसदेव जोड़ने के लिए सर्वे होगा। NCR के आधार पर प्रदेश में भी स्टेट कैपिटल रीजन यानी SCR का निर्माण किया जाएगा। वहीं वित्त मंत्री चौधरी ने आगे बताया कि, डीपीआर के लिए 5 करोड़ का प्रावधान इस बजट में किया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि, रायपुर दुर्ग के लिए मेट्रो सेवा पर काम शुरू होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *