CG Budget 2025-26 : छत्तीसगढ़ में होगी शिक्षक और प्रोफेसरों की भर्ती, युवाओं और किसानों के लिए भी कई बड़ी सौगाते


रायपुर। CG Budget 2025-26 : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बजट का आकार इस बार पिछले साल से काफी बड़ा होगा। इसमें सभी वर्गों को उन्होंने ध्यान रखा है।







किसानों के लिए कई बड़ी सौगाते दी गई है, किसानों की आय बढ़ाने कई बड़े फैसले लिए गए है, जिसे जल्द ही प्रसारित किया जायेगा।

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 15000 आवास बनेंगे। पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए 8500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पीएम ग्रामीण आवास योजना का दायरा बढ़ाया गया

स्कूल और कॉलेजों में टीचर की भर्ती की जाएगी। 20 हजार भर्ती की नई स्वीकृति दी गई।

17 नगरीय निकायों में नालांदा परिसर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए बजट में 100 करोड़ का प्रवाधान 

नई योजना मुख्यमंत्री गृह प्रवेश शुरू किया गया है। बजट में 100 करोड़ का प्रवाधान किया गया है।

युवाओं के लिए घोषणा

युवाओं के लिए 26 सौ करोड़ का प्रवाधान

निफ्ट की स्थापना के लिए 50 करोड़ का प्रवाधान

12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज स्थापित किये जाएंगे। अब राज्य में आठ नर्सिंग काॅलेज से बढ़कर 20 हो जाएंगे। प्रदेश में 18 नर्सिंग कालेज और फिजियोथेरेपी कालेज खोले जाएंगे। इनमें 12 नर्सिंग कालेज होंगें। नर्सिंग कालेज के लिए 34 और फिजियोथेरेपी कॉलेज के लिए छह करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।

नये संग्रहालय होंगे शुरू। आदिवासी साहित्य को बढ़ावा देने सरकार दो नये संग्रहालय शुरू करेंगी। इस वर्ष दोनों संग्रहालय शुरू हो जाएंगे

तीर्थयात्रा योजना के लिए 15 करोड़ वित्तीय प्रवाधान की घोषणा की। वित्त मंत्री बोले-हमने छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्ज दिया।

उद्योग विभाग का बजट दोगुना होगा,अब जिलों के जीडीपी की होगी गणना,  खाद्य प्रसंस्करण फुड पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान…

ACB ने 54 भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार किया है…

उत्कृष्ट काम के लिए सीएम एक्सीलेंसी अवार्ड दिए जायेंगे

नई सड़कों के लिए 2000 करोड़

250 करोड़ के DMF फंड से मेडिकल कॉलेज बनाये जायेंगे

सीएम रिंग रोड योजना शुरू

14 नगर निगमों के विकास योजना के लिए नई योजना

सड़कों के रख रखाव के लिए 20 करोड़

रायपुर दुर्ग-मेट्रो के लिए कार्य शुरू…

मुख्यमंत्री टॉवर योजना होगी शुरू…

एनसीआर की तर्ज पर SCR का होगा निर्माण


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *