CG BREAKING : जमीन विवाद में ग्रामीण की हत्या…तीन आरोपी गिरफ्तार


दंतेवाड़ा। जिले में पुलिस ने जमीन विवाद पर हत्या के गुत्थी को सुलझा ली है, इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर धारदार टंगिया से हुंगा भास्कर की हत्या कर दी थी, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार टंगिया को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 15 दिसंबर को प्रार्थिया सुकमति भास्कर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 दिसंबर की रात करीब 7 – 8 बजे हुंगा भास्कर अपने परिवार के साथ अपने घर कुहचेपाल कड़ती पारा में घर के लाड़ी पर सोया हुआ था। तभी बुधराम कड़ती ( 45), बुधराम कड़ती (27), सुनील भास्कर (19) सभी निवासी कुहचेपाल थाना भांसी जिला दन्तेवाड़ा जमीन विवाद को लेकर हुंगा भास्कर की धारदार टंगिया से मारकर हत्या कर दी। सूचना पर थाने में अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपियों बुधराम कड़ती, सुनील भास्कर, बुधराम कड़ती ने जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार टंगिया को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *