CG BREAKING : रामविचार नेताम को मिली बड़ी जिम्मेदारी…राज्यपाल ने दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ


  • रामविचार नेताम बने प्रोटेम स्पीकर
  • राज्यपाल ने दिलाई शपथ
  • सीनियर विधायक हैं नेताम
  • 19 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र
  • रायपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक राम विचार नेताम ने रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ (अस्थायी अध्यक्ष) पद की शपथ ली। नेताम को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शपथ दिलाई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला सत्र 19 दिसंबर से शुरू होगा।प्रोटेम स्पीकर विधानसभा का अस्थायी अध्यक्ष होता है। जिसे नियमित स्पीकर (विधानसभा अध्यक्ष) की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही संचालित करने के लिए सीमित समय के लिए नियुक्त किया जाता है।
    रामानुजगंज से चुनाव जीते हैं रामविचार नेताम
    राम विचार नेताम बीजेपी के सीनियर नेता हैं। हाल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अजय तिर्की को 29,663 मतों के अंतर से हराकर रामानुजगंज सीट से जीत हासिल की है। राम विचार नेताम छह बार विधायक रहे हैं। 2016 में वह राज्यसभा सदस्य भी चुने गए थे। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार में दो बार मंत्री भी रह चुके हैं।
  • विधायकों को दिलाएंगे शपथ
    प्रोटेम स्पीकर बनते ही रामविचार नेताम सबसे पहले नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं। राम विचार नेताम 90 विधायकों को शपथ दिलाएंगे। छत्तीसगढ़ में विधानसभा का पहला सत्र 19 दिसंबर से होगा। इस दौरान सरकार अनुपूरक बजट भी पेश कर सकती है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 43 सीटों पर जीत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *