सुकमा : सुकमा से बड़ी खबर आ रही है, यहां सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, तोंगपाल के सीआरपीएफ मुख्यालय में एक जवान ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. सीआरपीएफ जवान का नाम गौकरण उम्र 32 वर्ष बताया जा रहा है और जो सीआरपीएफ के 227 बटालियन में पदस्थ था. मृतक जवान मानपुर मोहला का रहने वाला था. शनिवार की सुबह उनकी ड्यूटी गार्ड रूम में लगी हुई थी. इसी दौरान उन्होंने सर्विस गन से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.