रायपुर : छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि 7 लाख से ज्यादा छात्र इस वर्ष बोर्ड के परीक्षा में शामिल हुए थे। छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में 12वीं की परीक्षा में 79.96 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। जबकि 12वीं की परीक्षा में 75.05 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। रायगढ़ की विधि भोसले ने 12वीं में टापर रही। विधि भोसले ने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किए। 10वीं की परीक्षा में जशपुर के राहुल यादव पहला स्थान प्राप्त किया है। राहुल ने 98.83% हासिल किया है।
12वीं बोर्ड के टॉपर्स की सूची
रायगढ़ की विधि भोंसले ने 12वीं में पुरे प्रदेश में टॉप किया है,विधि भोंसले को 98.80% अंक मिले है। वहीं दूसरे स्थान पर जांजगीर-चांपा के विवेक अग्रवाल है उन्हें 97.40 प्रतिशत मिले है। तीसरे स्थान पर रितेश अग्रवाल है जिन्हे 96.80% अंक मिले है।
644215879-CGBSE-12th-Class-Topper-List