CG Board Result 2024 : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बेटियों ने अपना परचम लहराया…देखें टॉप 20 की लिस्ट


रायपुर : छत्तीसगढ़ बोर्ड से हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं में सम्मिलित हुए 6 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल का इंतजार आज खत्म गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान हाई स्कूल (कक्षा 10) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) के कुल 6 लाख से अधिक पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इस वर्ष 2 से 23 मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम (CGBSE Result 2024 LIVE) आज यानी बृहस्पतिवार, 9 मई 2024 को दोपहर 12.30 बजे घोषित कर दिए गए है। औपचारिक ऐलान के बाद स्टूडेंट्स अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, cgbse.nic.in और छत्तीसगढ़ के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.cg.nic.in पर एक्टिव Link से देख सकते है।


छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बेटियों ने अपना परचम लहराया है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जशपुर की सिरमन ने 99.50 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में अपना पहला स्थान बनाया है। वहीं महासमुंद की महक अग्रवाल ने 12वीं बोर्ड में 97.40 प्रतिशत अंको के साथ पूरे स्टेट में टाॅप किया है। इसी तरह 10वीं बोर्ड में जहां दूसरे नंबर पर गरियाबंद की होनिशा को 98.83 प्रतिशत और जशपुर के श्रेयांश कुमार ने 98.33 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान 10वीं बोर्ड में बनाया है। 10वीं बोर्ड का परिणाम इस बार 80.74 प्रतिशत रहा है।

ये हैं 10 वी के 20 टॉपर्स की लिस्ट 

10वीं जशपुर की सिमरन पहले स्‍थान पर हैं।  गरियाबंद की होनिशा दूसरे स्‍थान पर रहीं। श्रेयांश कुमार तीसरे स्‍थान पर हैं।

10वीं में 75.61 प्रतिशत बच्‍चे उत्‍तीर्ण हुए हैं। वहीं, 12वीं 50.74 प्रतिशत बच्‍चे उत्‍तीर्ण हुए हैं।

 यहाँ क्लिक कर देखें टॉप  छात्रों के नाम

1 सिमरन शब्बा – 99.50 प्रतिशत… जशपुर

2 होनीषा 98.83 प्रतिशत गरियाबंद

3 श्रेयांश कुमार 98.33 प्रतिशत जशपुर

4 अंशिका सिंह 98.17 रायपुर

   यहाँ क्लिक कर देखें टॉप 59 छात्रों के नाम top10

   

 

12वीं के टापर्स 

महासमुंद की महक अग्रवाल ने पहला स्‍थान, बलौदाबाजार की कोपल ने दूसरा स्‍थान प्राप्‍त किया है। बलौदाबाजार की ही प्रीति और आयुषी तीसरे स्‍थान पर हैं।

12वीं क्लास में टॉप करने वाले बच्चे

1 महेक अग्रवाल,97.40 महासमुंद

2गोपाल अबस्ट, 97.00 बलोदबाजार

3 प्रीति 96.80 बलोदबाजार

4 हमाशी 95.80 रायपुर

पुर्नमूल्‍यांकन के लिए करें यह काम 

अपने अंक से असंतुष्‍ट बच्‍चे और उनके परजिन रिजल्‍ट जारी होने के 15 दिन के भीतर पुर्नमूल्‍यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुर्नमूल्‍यांकन का शुल्‍क निर्धारित है। बच्‍चों को प्रत्‍येक विषय के लिए 500 रुपये का शुल्‍क देना होगा। वहीं, अंकों की फिर से गणना के लिए 100 रुपये का शुल्‍क निर्धारित है। इसी तरह आनसरशीट की फोटो कापी हासिल करने के लिए प्रत्‍येक विषय के लिए 500 रुपये शुल्‍क देना होगा।

ऐसे देखें परिणाम

एक बार अपना परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर परिणाम पेज पर भरकर सबमिट करने से पहले इसकी जांच कर लेनी चाहिए। कई बार जल्दबाजी में गलत रोल नंबर दर्ज हो जाता है और परिणाम नहीं दिखता है।

कम अंक आएं तो ये हैं विकल्प

यदि किसी छात्र या छात्रा के प्राप्तांक उसकी उम्मीद से कम आते हैं तो वह अपना कॉपियों की स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त कॉपियों की फिर से जांच के लिए भी आवेदन किए जा सकेंगे। इस बारे में अधिकतम जानकारी के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें।

 जानिए पुर्नमूल्‍यांकन का शुल्‍क

अपने अंक से असंतुष्‍ट बच्‍चे और उनके परजिन रिजल्‍ट जारी होने के 15 दिन के भीतर पुर्नमूल्‍यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुर्नमूल्‍यांकन का शुल्‍क निर्धारित है। बच्‍चों को प्रत्‍येक विषय के लिए 500 रुपये का शुल्‍क देना होगा। वहीं, अंकों की फिर से गणना के लिए 100 रुपये का शुल्‍क निर्धारित है। इसी तरह आनसरशीट की फोटो कापी हासिल करने के लिए प्रत्‍येक विषय के लिए 500 रुपये शुल्‍क देना होगा।

हायर सेकेंडरी में 2.61 लाख छात्र-छात्राएं

इसी प्रकार, CGBSE द्वारा इस वर्ष आयोजित की गई हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं में 2.61 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इसमें 1,14, 564 छात्र और 1, 46, 455 छात्राएं हैं। इनके रिजल्ट आज घोषित किए जाएंगे।

हाई स्कूल में 3.45 लाख स्टूडेंट्स

छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा इस साल आयोजित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाओं में 3,45,521 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। इन स्टूडेंट्स को अब परीक्षाफल का इंतजार है। इनमें 1,58, 246 छात्र हैं, जबकि 1,87, 275 छात्राएं हैं।

 नतीजों का इंतजार 6 लाख स्टूडेंट्स को

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2024 का इंतजार दोनों ही कक्षाओं के 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को है।

सीएम ने दी अग्रिम बधाई 

CGBSE द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के परिणाम जारी किए जाने से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नतीजों का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *