कोरबा : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोती सागरपारा बस्ती में एक नवविवाहिता पूजा बरेठ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पूजा का शव घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। जब मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे तो मामला सामने आया। मामले में पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
जानकारी के अनुसार, पूजा बरेठ (22) की दोस्ती मोती सागरपारा बस्ती में रहने वाले राजेंद्र गोड़ के साथ दो साल पहले हुई थी। दोस्ती प्यार में बदली और बात शादी तक पहुंच गई। कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद एक लड़का भी हुआ, जिसकी उम्र अब डेढ़ साल है। मृतका की बड़ी बहन तिहारिन बाई ने बताया कि उसे घटना की जानकारी हुई, तब उसके घर पहुंची। पूजा बरेठ की लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से युवक परेशान किया करता था। पूजा के साथ मारपीट और कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जब किसी तरह घर आती थी तो आपबीती परिजनों को बताती थी। कई बार उसे घर में खाने को नहीं देते थे और मारपीट भी किया करता था। कहीं न कहीं पूजा के पति ने ही उसे मौत के घाट उतारा है।
कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूजा के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पति राजेंद्र सीतामढ़ी क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में जेल गया हुआ था और कुछ माह पहले ही जमानत में छूट कर वह आया हुआ है।इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया है और आगे की जांच कार्यवाही करने की बात कही है।