बिलासपुर : अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। कलेक्टर के आदेश पर खनिज विभाग और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
टीम ने सिरगिट्टी, चकरभाठा, बोदरी, पचपेड़ी, जोंधरा, मस्तूरी और अन्य क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की। इस दौरान अवैध खनिज परिवहन करने पर 14 हाईवा वाहनों को जब्त किया गया। इनमें अवैध रेत परिवहन के 8, डोलोमाइट के 1, गिट्टी के 4 और मुरूम व मिट्टी के 1 मामला शामिल है। सभी वाहनों को थाना चकरभाठा, थाना पचपेड़ी और खनिज जांच चौकी लावर में सुरक्षार्थ रखा गया है।
खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम की ओर से यह कार्रवाई लगातार जारी है। इसके साथ ही वन विभाग भी अपने क्षेत्र में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के मामलों में कार्रवाई कर रहा है।