CG Accident News : बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, कई यात्री घायल, मची चीख-पुकार…


कोंडागांव। CG Accident News : जिले से भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां नेशनल हाईवे 30 पर बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गया है। टक्कर इतनी जोरदार था कि बस में बैठे दर्जनभर से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दुर्घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई।

जानकारी के मुताबिक रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही कांकेर ट्रेवल्स फरसगांव के आगे मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में अनेकों यात्री घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए फरसगांव अस्पताल में भिजवाया गया.वहीं दुर्घटना के चलते रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही रोड पर लगे ट्रैफिक जाम को क्लियर करवा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *