जगदलपुर। CG Accident News : बस्तर के तोकापाल नेशनल हाईवे पर बुधवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया.।ट्रेलर और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. सड़क हादसे में दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में ट्रेलर वाहन चालक स्टेयरिंग में ही पूरी तरह से फंस गया था।जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला. घायल को उपचार के लिए बस्तर( bastar) के डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया है।
ट्रेलर और जगदलपुर से गीदम की ओर जा रही ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसा तोकापाल के स्टेट बैंक के सामने हुआ. टक्कर की वजह से दोनों ही गाड़ियां एक दूसरे में फंसी हुई थी और ट्रेलर का चालक भी घायल होकर स्टेयरिंग में फंस गया. जिसे मौके पर पहुंची परपा थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला है।