CG ACCIDENT NEWS : दर्दनाक हादसे में एक्सिस बैंक के मैनेजर की मौत…अनियंत्रित होकर कार के पलटने से हुआ हादसा


धमतरी :- सड़क हादसे में भिलाई के एक्सिस बैंक मैनेजर की मौत हो गई है। दरअसल दुर्ग से ओडिसा जा रही कार श्याम तराई बाई पास के पास दुर्घनाग्रस्त होकर पलट गई। शुक्रवार को एक्सिस बैंक के मैनेजर आकाश पटनायक अपने फैमली बीवी बच्चे के साथ अन्य 3 स्टाफ को लेकर ओडिसा जा रहे थे, तभी अर्ध रात्रि श्यामतराई बाई पास के पास अनियंत्रित होकर कार पलट गई।


हादसे की सूचना मिलने पर आसपडोस के लोगो ने एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए धमतरी मसीही अस्पताल लाया गया, जहा बैंक मैनेजर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वही उनकी बीवी बच्चे और 3 स्टाप घायल बताया जा रहा है। जिनका इलाज शहर के निजी अस्पताल पर जारी है, बताया जाता है की मृतक आकाश पटनायक ओडिशा के निवासी है जो छत्तीसगढ़ के भिलाई के नहेरू नगर पर स्थित एक्सिस बैंक पर मैनेजर के रूप में पदस्थ थे। अपने किसी निजी कार्य से ओडिसा जा रहे थे, इस बीच श्याम तराई के पास हादसे का शिकार हुआ। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर बॉडी का पोस्टमार्डम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *