कोरबा: जिसे से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, यहाँ सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कटघोरा थाना अंतर्गत झोराघाट पिकनिक स्पॉट के पास दो बाइकों में जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे में एक बाइक में सवार दो युवकों में से एक की मौत हुई है जबकि दूसरे बाइक में सवार पति पत्नी में से पति की मौत हो गई वहीं पत्नी अस्पताल में भर्ती है। जबकि पहले बाइक में सवार दो अन्य युवक घायल हुए है, वे भी अस्पताल में दाखिल है। बताया जा रहा है, कि बाइक सवार युवक पिकनिक मनाने आए हुए थे ,इसी दौरान हादसा हो गया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।