CG Accident : अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत, जानिए कब कहां कैसे गई जान


बेमेतरा : रविवार को बेमेतरा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए तीन सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। ग्राम राखी में हुई सड़क दुर्घटना में प्रगतिनगर दुर्ग निवासी महिला की मौत हो गई। वहीं दो बच्चों को चोट पहुंची है। नेशनल हाइवे में अज्ञात वाहन की ठोकर से दो युवक की मौत हुई। ग्राम सिधौरी में 20 साल के युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई। तीन मृतकों के शव का पीएम जिला अस्पताल में कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण पर जांच प्रारंभ कर दी है। महिला का शव मरच्युरी में रखा गया है।
रविवार को जिले के साजा थाना क्षेत्र के दुर्ग रोड में ग्राम राखी के पास स्कार्पियो के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी कार को ठोकर मार दी, जिससे कार में बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं दो बच्चे भी घायल हो गए। हादसे के बाद तीनों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच करने के बाद महिला की मौत होने की पुष्टि की।
घायल दोनों बच्चों को उपचार के लिए भर्ती किया गया। बताया गया कि महिला अपने परिवार के साथ बेमेतरा में रिश्तेदार के यहां प्रगतिनगर से आई थी, जहां से वापस जा रही थी कि हादसे का शिकार हो गई। मृतका के शव को मरच्युरी में रखा गया है।

नेशनल हाइवे में एक और हादसा, दो की मौत

बेमेतरा कवर्धा रोड में रविवार को केवाछी मोड़ के पास दोपहिया वाहन से बेेमेतरा की ओर आ रहे दो लोगों को अज्ञात चार पहिया वाहन के चालक ने ठोकर मार दी, जिससे दो पहिया वाहन चला रहे चंपेश्वर वर्मा पिता मनहरण वर्मा उम्र 37 साल ग्राम सैगोना निवासी व साथ में बैठै परदेशी राम साहू उम्र 28 साल ग्राम रनबोड़ की मौके पर ही मौत हो गई। ठोकर मारने वाला वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया।







बताया गया कि परदेशीराम साहू ने बेमेतरा आने के लिए चंपेश्वर से लिफ्ट ली थी। मृतक के शव को जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मृतकों के परिजन की सूचना पर मर्ग कायम किया है। मृतकों के शव का जिला अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी, मौत

देवरबीजा चौकी क्षेत्र के ग्राम बाबा सिधौरी में रविवार को सिधौरी निवासी युवक रविकुमार वर्मा पिता मनोहर वर्मा उम्र 20 साल गांव के तालाब में नहाने के बाद अपने बाइक से घर जा रहा था कि गांव की सड़क पर अज्ञात चार पहिया वाहन चालक ने रवि को ठोकर मार दी, जिससे रवि की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसका बायां हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक के शव का जिला अस्तपाल में पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *