बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे नहीं थम रहे हैं, सोमवार को मल्हार थाना क्षेत्र में एक हाईवे की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई। दरअसल, नरियरा से दशगात्र में शामिल होने नेवारी आए युवक वापिस घर जाने के लिए निकले थे की तभी हाईवा की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने यहां चक्का जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइए देने के बाद चक्का जाम को समाप्त कराया।
बता दें पिछले काफी समय से लगातार हो रहे सड़क हादसों की वजह से कई परिवार में मातम का माहौल सामने आया है तो वहीं पुलिस प्रशासन के सड़क दुर्घटना को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी सड़क हादसों में बढ़ोतरी कहीं ना कहीं इस तरह के जागरूकता अभियान की पोल खोल रही है।