CG : 20 लाख के 04 ईनामी माओवादी दम्पति सहित 20 माओवादियों ने किया सरेण्डर…


दंतेवाड़ा। जिले में चल रहे लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान के तहत माओवादी दम्पति सहित चार ईनामी माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। यह आत्मसमर्पण अभियान राज्य सरकार द्वारा माओवादी गतिविधियों को समाप्त करने और माओवादी समर्थकों को मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
आत्मसमर्पित माओवादी दम्पति पर घोषित ईनामों की कुल राशि 20 लाख रुपये है। इनमें से रीजनल कंपनी नंबर 02 के ऊपर 08-08 लाख रुपये, उत्तर सब जोनल ब्यूरो की सक्रिय राजनीतिक टीम की सदस्य पर 03 लाख रुपये और जगरगुण्डा एरिया कमेटी की पूर्व अध्यक्ष पर 01 लाख रुपये का ईनाम शामिल है।
लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 197 ईनामी सहित कुल 872 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जो कि एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अभियान न केवल माओवादियों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रहा है, बल्कि यह सामाजिक विकास और शांति स्थापना में भी सहायक सिद्ध हो रहा है।
सरकारी अधिकारियों का मानना है कि इस प्रकार के आत्मसमर्पण से न केवल क्षेत्र में शांति बहाली होगी, बल्कि यह युवाओं को माओवादी गतिविधियों से दूर रहने के लिए भी प्रेरित करेगा। इस अभियान की सफलता से यह संकेत मिलता है कि लोग अब हिंसा और आतंकवाद के मार्ग को छोड़कर शांति और विकास की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *