CG : जंगल में टुकड़ों में मिला नर कंकाल…मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम


गरियाबंद। घटकर्रा जंगल में टुकड़ों में युवती का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। कंकाल की शिनाख्त खट्टी इलाके की रहने वाली नाबालिग के रूप में हुई है जो कुछ समय से लापता थी। पुरा मामला पाण्डुका थाना क्षेत्र का है।


परिजनों ने कंकाल की शिनाख्त कि है, कंकाल के पास नीले रंग का दुपट्टा, गले की माला, चप्पल, इत्र के अलवा किताबें मिली है, जिसे देखकर परिजनों ने उसे पहचाना। पुलिस आशंका जता रही है कि शव को जंगली जानवर या कुत्ते ने नोच कर टुकड़ों में अलग कर दिया होगा। गर्दन, हाथ जबड़ा, समेत शरीर का सारा भाग अलग-अलग बिखरे हुए है, कंकाल में ज्यादातर मांस गायब हैं। फिलहाल मामले में युवती की मौत की वजह का पता लगाने जांच में जुटी हुई है। फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट और जांच पड़ताल के बाद मामले में पुलिस खुलासा करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *