एम.जी.एम. विद्यालय सेक्टर-6, भिलाई द्वारा आयोजित सी.बी.एस.ई क्लस्टर || बॉलीवॉल टूर्नामेंट 16 सितंबर से एम.जी.एम. विद्यालय प्रागंण में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न वर्गों में अंडर-19 बालिका वर्ग कुल 10 टीम, अंडर-17 बालिका वर्ग कुल 09 टीम, अंडर-14 कुल 4 टीमों ने भाग लिया एवं बालक वर्ग में अंडर-19 कुल 39 टीम और अंडर-17 वर्ग कुल 19 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में एम.जी.एम. विद्यालय की बालिका वर्ग अंडर-19 ने फाइनल में प्रवेश किया। शाला के प्राचार्य महोदय श्री. टी. एंटो जेकब का इस आयोजन में सराहनीय योगदान रहा।
फाइनल मैच एम.जी.एम.सी.से. स्कूल सेक्टर-6, मिलाई छ.ग. के विरूद्ध जी.डी. गोईंका पब्लिक
स्कूल सिलिगुड़ी वेस्ट बंगाल के मध्य खेला जाएगा। मैच के पश्चात दिनांक 19/09/2024
शाला प्रागंण में ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन समारोह का आयोजन शाम
4:00 बजे से किया जाएगा।