मानव श्रृंखला बनाकर भिलाई-चरौदा निगम के सफाई मित्रों ने दिया “स्वच्छता ही सेवा” का संदेश


भिलाई-03 न्यूज-: छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त निर्देशों तथा जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम-चरौदा स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज मंगलवार दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य सफाई में जन सहयोग एवं जनभागीदारी को बढावा देना है। निगम में कार्यरत स्वच्छता दीदी और सफाई मित्रों द्वारा नगर भ्रमण रैली आयोजित की गयी। जिसमें शहर के विभिन्न वार्डो में गुजरते हुए रैली ने नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया।









यहां उल्लेखनीय है कि रैली के पश्चात सभी सफाई कर्मियों द्वारा दर्शनीय मानव श्रृंखला बनाकर अपने नगर -शहर के साथ प्रदेश और देश में हर तरह से स्वच्छता रखने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा किसी को भी गंदगी नहीं फैलाने देंगे, इसका निश्चय किया गया। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में प्रयुक्त चलित चिकित्सा इकाई मेडिकल टीम ने सभी सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया साथ ही शासन द्वारा चलायी जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभाग प्रमुख कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता कर्मियों को दी गयी।

आज के कार्यक्रम में सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, उप अभियंता विक्टर वर्मा, उप अभियंता मुकेश रात्रे, राशन कार्ड से सहायक ग्रेड-03 यशवंत ठाकुर, प्रधानमंत्री आवास से सी.एल.टी.सी. अंकित साहू, टिकेन्द्र शर्मा, मुकेश यादव, जनसंपर्क लिपिक विकास त्रिपाठी, पेंशन विभाग से रायटर नरसिंग सपहा, कृष्णा यादव, आयुष्मान कार्ड से कम्प्यूटर ऑपरेटर श्याम सुन्दर सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर पुरानिक साहू, एन.यू.एल.एम. से सामुदायिक संगठक श्रीमती कुंती वर्मा, सामुदायिक संगठक श्रीमती सुषमा पाण्डेय, कम्प्यूटर ऑपरेटर अमित वर्मा, स्वास्थ्य विभाग से स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा, सफाई दरोगा कौशल तिवारी, सफाई मित्र अरूण कुंजाम, रवि वर्मा के साथ अन्य कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *