गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पूरा परिवार मेरठ से खाटू श्याम मंदिर दर्शन की जा रहा था। गाजियाबाद में टीयूवी और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल दो लोगों की हालत गंभीर है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में आज तड़के स्कूल बस और टीयूवी कार में भिड़ंत हो गई, जिसमें मेरठ से खाटू श्याम दर्शन को जा रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। यह हादसा दिल्ली-लखनऊ हाईवे-9 पर हुआ। हादसे की सूचना के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मेरठ के मवाना क्षेत्र का रहने वाला है परिवार
मेरठ के मवाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला पूरा परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए सुबह 6 बजे निकला था। टीयूवी में 4 वयस्क और 4 बच्चे सवार थे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस से जब उनकी कार गुजर रही थी, तब विजय नगर थाना क्षेत्र के ताज हाईवे के फ्लाईओवर के पास गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस से टीयूवी को टक्कर मार दी, जिसमें 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कूल बस का ड्राइवर मौके से फरार है।