रायपुर। राजधानी के VIP करिज्मा अपार्टमेंट में गोली चलने की खबर सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंच गई। यह मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पंडरी थाना क्षेत्र स्थित VIP करिज्मा अपार्टमेंट में अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली चलने की आज से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी और FSL की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।बताया जा रहा है कि करिज्मा अपार्टमेंट के पांचवीं मंजिल के फ्लैट नंबर 502 में गोली चली है। पुलिस फ्लैट में पहुंचकर से जांच कर पूछताछ करने में जुटी हुई है। जिस फ्लैट में गोली चली है वह फ्लैट विजय पांडेय का है जो कि एक प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट का काम करता हैं।