रायपुर। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। इस संबंध में राजभवन की ओर अधिसूचना जारी कर दी गई। 19 जून को बृजमोहन अग्रवाल ने अपना इस्तीफा सीएम साय को सौंपा था। राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार ने यह जानकारी दी है। इसके पहले सीएम साय के एक बयान से सस्पेंस पैदा हो गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया गया है। लेकिन राज्यपाल के सचिव ने यह साफ कर दिया है कि उनका इस्तीफा मंजूर हो गया है।
बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल ने 17 जून को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को अपना त्यागपत्र सौंपा था। डॉ. सिंह के उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर किए जाने के साथ ही 17 जून को ही उक्त सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था। इसके बाद प्रक्रिया के तहत विधानसभा सचिवालय ने इस्तीफे की मंजूरी के लिए राजभवन भेज दिया था। राज्यपाल के इस्तीफा मंजूर करने के साथ ही अधिसूचना जारी कर दी गई है।