रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा बीजेपी का अभेद्य गढ़ है। इस बार 2023 के विधानसभा में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस से प्रत्याशी रामसुंदर दास का नाम तेजी से चला है।
कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमे 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। वहीँ रायपुर से अभी किसी को टिकट का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं अब दूसरी लिस्ट 18 से 20 अक्टूबर के बीच आने की उम्मीद है।
बता दें कि भाजपा ने अपनी दो लिस्ट जारी कर दी है, जिसमे पहले में 21 और दूसरी लिस्ट में 64 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। इसमें रायपुर दक्षिण विधानसभा से बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है। लोगों में अब कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम जानने की जिज्ञासा है। फ़िलहाल रायपुर की चारों विधानसभा से कांग्रेस द्वारा तय प्रत्याशियों के नाम चौंकाने वाले होंगे। कांग्रेस प्रत्याशी अपनी उम्मीदवारी का इंतज़ार हैं और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन ने चुनावी हुंकार भर दिए हैं।