रायपुर। छत्तीसगढ़ में विभागों के बीच बजट का आवंटन जारी कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट आवंटन का आदेश वित्त विभाग ने जारी कर दिया है। वित्त सचिव मुकेश बंसल की तरफ से सभी एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिव को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है।








जारी आदेश के मुताबिक पहले छमाही में विभाग बजट का सिर्फ 40 फीसदी ही खर्च कर पायेंगे, जबकि दूसरे छमाही में 60 प्रतिशत बजट खर्च होगा। प्रथम तिमाही में 25 प्रतिशत और दूसरे तिमाही में 15 प्रतिशत का व्यय होगा। तृतीय तिमाही में 25 प्रतिशत और चौथे तिमाही में 35 प्रतिशत खर्च होगा।