महासमुंद: पति-पत्नी का रिश्ता भरोसा और प्यार का होता है, और क्या हो जब इसी बीच शक की भावना आ जाए ? महासमुंद जिले से जो मामला सामने आया है, उसने इस पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है।









बता दें कि एक माह पहले सिंघोड़ा क्षेत्र के शिशुपाल पर्वत पर एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली थी। जांच के बाद पहचान खीरबाई मानिकपुरी के रूप में हुई। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. महिला की हत्या उसके ही पति भोजराम मानिकपुरी ने की थी।
बताया गया कि भोजराम को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। 7 मार्च को वह उसे बाइक से शिशुपाल पर्वत ले गया और विवाद के बाद पहाड़ से धक्का देकर हत्या कर दी।
मोबाइल लोकेशन और तकनीकी सबूतों के आधार पर जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने गुनाह कबूल किया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।