बालोद। जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी नाला और मड़ियापारा के बीच रेलवे पटरी पर बुजुर्ग की लाश मिली है, शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.जानकारी के अनुसार, रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि ट्रेन से कट कर बुजुर्ग की मौत हुई है. फ़िलहाल अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.